Rajasthan PTET Syllabus 2024 PDF Download

नमस्कार दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम Rajasthan PTET Syllabus 2024 के बारे में बात करेंगे । यदि आप भी Rajasthan PTET Exam 2024 देने वाले है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ।

Rajasthan PTET Syllabus 2024 PDF Download

Rajasthan PTET Syllabus 2024 PDF Download

राजस्थान पीटीईटी भर्ती 2024 की परीक्षा 9 जून 2024 को वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित की जाएगी । Rajasthan PTET Exam 2024 की आवेदन प्रक्रिया 6 मार्च 2024 से शुरू हो चुकी है । पीटीईटी 2024 के आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 निर्धारित की गई थी लेकिन अब आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2024 तक बढ़ा दी है । राजस्थान पीटीईटी कोर्स में चयनित होने के लिए अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा देनी होगी । अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा में अर्जित अंकों के अनुसार कॉलेज की कॉउंसलिंग होगी ।

👉 Important MCQ For Rajasthan PTET Exam 2024

Rajasthan PTET Exam Pattern 2024

विषयकुल सवालकुल मार्क
मानसिक क्षमता50150
शिक्षण मनोवृत्ति एवं योग्यता परीक्षण50150
सामान्य जागरूकता50150
भाषा प्रवीणता ( हिन्दी या अंग्रेजी )50150
कुल200600

Note :

  • राजस्थान पीटीईटी परीक्षा की समय अवधि 3 घण्टे की होगी ।
  • इस परीक्षा में टीचिंग एटीट्यूड एंड एप्टीट्यूड सेक्शन में प्रत्येक प्रश्न का अंकन 0 से 3 के बीच होगा । 
  • राजस्थान पीटीईटी परीक्षा का आयोजन वीएमोयू द्वारा निर्धारित केंद्रों पर होगा ।
  • राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के प्रवेश पत्र परीक्षा से 7 दिन पूर्व जारी कर दिए जाएंगे ।
  • पीटीईटी परीक्षा का पेपर अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा

Rajasthan PTET Syllabus 2024 Subject Wise

सेक्शनपीटीईटी पाठ्यक्रम 
मानसिक क्षमता तर्क कल्पना निर्णय एवं निर्णय लेना रचनात्मक सोच सामान्यीकरण निष्कर्ष निकालना आदि। 
शिक्षण दृष्टिकोण और योग्यता परीक्षण सामाजिक परिपक्वता नेतृत्व व्यावसायिक प्रतिबद्धता अंतर्वैयक्तिक सम्बन्ध संचार जागरूकता आदि.  
सामान्य जागरूकता करेंट अफेयर्स (राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय) भारतीय इतिहास एवं संस्कृति भारत और उसके प्राकृतिक संसाधन महान भारतीय व्यक्तित्व (अतीत और वर्तमान) पर्यावरण के प्रति जागरूकता राजस्थान आदि के बारे में ज्ञान।  
भाषा प्रवीणता ( हिन्दी या अंग्रेजी ) शब्दावली कार्यात्मक व्याकरण वाक्य संरचनाएँ समझ आदि। 

Follow Us On Social Media

Nursing Telegram ChannelJoin Now
Official Telegram ChannelJoin Now
Youtube ChannelSubscribe Now
Facebook PageFollow Now
Scroll to Top