Important MCQ For Rajasthan PTET Exam 2023

नमस्कार दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ Important MCQ For Rajasthan PTET Exam 2023 साझा करेंगे । अगर आप भी Rajasthan PTET Exam 2023 की तैयारी कर रहे है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें जिससे आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकेगी ।

Important MCQ For Rajasthan PTET Exam 2023

Important MCQ For Rajasthan PTET Exam 2023

Q 1. निहालचन्द किस शैली का चित्रकार था ?
(a) नाथद्वारा
(b) किशनगढ़
(c) बूँदी
(d) मारवाड़
सही उत्तर – (b) किशनगढ़

Q2. ‘बनी-ठनी’ पेंटिंग संबंधित है –
(a) किशनगढ़ (अजमेर) शैली से
(b) अलवर शैली से
(c) जयपुर शैली से
(d) जोधपुर शैली से
सही उत्तर – (a) किशनगढ़ (अजमेर) शैली से

Q3. किस शासक के काल में किशनगढ़ चित्रकला शैली अपने चरम सीमा पर थी?
(a) महाराजा अनूपसिंह
(b) राव सुर्जनसिंह
(c) राजा नागरीदास
(d) राजा प्रतापसिंह
सही उत्तर – (c) राजा नागरीदास

PTET 2023 Admit Card Download Link Download Now

Q4. किशनगढ़ शैली का प्रसिद्ध चित्रकार था –
(a) नागरीदास
(b) अलीरजा
(c) रामलाल
(d) हसन
सही उत्तर – (a) नागरीदास

Q5. “देवेंद्र” का सन्धि विच्छेद है –
(a) देव + इंद्र
(b) देव + ईन्द्र
(c) देवा + इंद्र
(d) देवा + ईन्द्र
सही उत्तर – (a) देव + इंद्र

Q6. रामनाथ, तुलसीदास, सवाईराम और लाडलीदास किस चित्रकला शैली से सम्बन्धित हैं?
(a) किशनगढ़
(b) बून्दी
(c) अलवर
(d) नाथद्वारा
सही उत्तर – (a) किशनगढ़

Q7. बनी-ठणी चित्रकारी सावंतसिंह (नागरीदास) के समय किसके द्वारा बनायी गयी ?
(a) निहालचंद
(b) अहमदशाह
(c) केशरचंद
(d) बदरुद्दीन तैयब
सही उत्तर – (a) निहालचंद

Q8. 1973 में भारत सरकार द्वारा राजस्थानी चित्रशैली के किस चित्र पर स्मरणीय डाक टिकट जारी किया गया?
(a) बारा मासा
(b) पिछवाई
(c) राग-रागिनी
(d) बणी-ठनी
सही उत्तर – (d) बणी-ठनी

Q9. निम्न में से किसका चित्रण कपड़े पर नहीं किया जाता है ?
(a) पिछवाई
(b) फड़
(c) परचित्र
(d) पाने
सही उत्तर – (d) पाने

Q10. ऊँट की खाल पर चित्रांकन किस कला शैली की विशेषता है ?
(a) मारवाड़ शैली
(b) बीकानेर शैली
(c) मेवाड़ शैली
(d) किशनगढ़ शैली
सही उत्तर – (b) बीकानेर शैली

Q11. दिन-दिन शब्द में कौनसा समास है ?
(a) अव्ययीभाव
(b) द्विगु समास
(c) द्वंद्व समास
(d) कर्मधारय समास
सही उत्तर – (a) अव्ययीभाव

Q12. प्रसिद्ध गीत- गोविन्द चित्र किस शैली का है?
(a) मेवाड़ शैली
(b) शेखावाटी शैली
(c) किशनगढ़ शैली
(d) मारवाड़ शैली
सही उत्तर – (a) मेवाड़ शैली

Q13. ‘पिछवाई’ कलाकृतियों में बने चित्र उद्धृत किये गये हैं?
(a) महाभारत से
(b) रामायण से
(c) भगवान कृष्ण के जीवन से
(d) राजपूत राजाओं के जीवन से
सही उत्तर – (c) भगवान कृष्ण के जीवन से

Q14. राजस्थानी विचारधारा की चित्रकला का आरम्भिक मुख्य केन्द्र था ?
(a) बीकानेर
(b) बूँदी
(c) जयपुर
(d) जैसलमेर
सही उत्तर – (b) बूँदी

Q15. “निडर” शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है ?
(a) नि
(b) ना
(c) ने
(d) न
सही उत्तर – (a) नि

Q16. पशु-पक्षियों को महत्व देने वाले ‘स्कूल ऑफ पेन्टिंग’ का नाम है ?
(a) बूंदी शैली
(b) नाथद्वारा शैली
(c) किशनगढ़ शैली
(d) अलवर शैली
सही उत्तर – (a) बूंदी शैली

Q17. पशु-पक्षियों को किस चित्रण-शैली में विशेष स्थान मिला है?
(a) बूँदी शैली
(b) अलवर शैली
(c) नाथद्वारा शैली
(d) किशनगढ़ शैली
सही उत्तर – (a) बूँदी शैली

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA

Nursing Telegram ChannelJoin Now
Official Telegram ChannelJoin Now
Youtube ChannelSubscribe Now
Facebook PageFollow Now
Scroll to Top